एससी-एसटी एक्ट को लेकर दलित सेना ने 9 अगस्त से आंदोलन की दी चेतावनी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव:  एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ रामविलास पासवान की दलित सेना ने देश व्यापी आन्दोलन छेड़ देने की धमकी दी है. दलित सेना ने धमकी दी है कि अगर  एससी-एसटी एक्ट को  पूर्ववत बनाए रखने के लिए  केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लाती है तो दलित सेना और लोक जनशक्ति पार्टी  9 अगस्त से इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू कर देगी.दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष और लोजपा नेता संजय पासवान ने बेगूसराय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और सोशल मीडिया के जरिए यह बात प्रमुखता से रख रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार 7 या 8 अगस्त तक अध्यादेश नहीं लाती है तो 9 अगस्त से दलित सेना का देशव्यापी आंदोलन शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार में लगार सहयोगी दलों द्वारा बीजीपी पर लोक सभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें देने को लेकर बनाने को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. एलजेपी के इस धमकी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है.  लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पर सीट का दबाब बनाने के मुद्दे पर संजय पासवान बातों को टाल गए लेकिन कहीं ना कहीं दलित सेना की सियासत या लोक जनशक्ति पार्टी का दलित सेना को सपोर्ट एनडीए पर दबाव बनाने की कवायद समझी जा सकती है.

Share This Article