सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला अभी तक सुलझ नहीं सका है। बार-बार 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत देने वाली एलजेपी ने अब 36 सीटों पर अपना दावा ठोका है। पार्टी ने संकेतों से स्पष्ट कर दिया है कि इससे कम वे नहीं मानने वाले।
बुधवार को दिल्ली में एलजेपी सासंदों की हुई बैठक के बाद 36 सीटों पर एलजेपी का दावा सामने आया है। पार्टी के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि बिहार में हमारी 36 सीटें बनती हैं। 123 सीट पर जेडीयू-बीजेपी के सीटिंग विधायक हैं जबकि बाकी की बची 120 सीटों में से हमें पसंद की 20 सीटें चाहिए। सूरजभान ने कहा कि इसके बाद बची हुई 100 सीटों में से बी और सी ग्रेड की 16 सीटें हमें दी जाए ताकि हमारा आंकड़ा 36 को छू जाए।
इसके साथ ही सूरजभान सिंह ने इशारों ही इशारों में सहयोगियों को चेतावनी देते हुए कह दिया कि अगर आप किसी की गर्दन दबाइएगा तो उसका असर बहुत खतरनाक होता है। उन्होनें कहा कि अगर आप बिल्ली का भी गर्दन दबाएंगे तो उसका पलटवार काफी खतरनाक हो जाता है, उनका इशारा साफ तौर पर सीट उन्होनें पार्टी को 25 से भी कम सीट दिए जाने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं।
पार्टी के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने बैठक के बाद कहा कि चिराग पासवान ही हर मुद्दे पर फ़ैसला लेंगे. सूरजभान ने कहा कि बात चाहे गठबंधन की हो या फिर सीट की अंतिम फैसला चिराग को ही लेना है। नीतीश कुमार की लोकप्रियता के सवाल पर सूरजभान सिंह ने कहा कि यह आने वाला वक़्त बताएगा।