LJP ने फिर किया मध्यावधि चुनाव का दावा, सभी 243 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने की कवायद शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मचने वाली है क्योंकि लोजपा ने एक बार फिर से बड़ा दावा कर दिया है. दरअसल, लोजपा (चिराग गुट) ने एक बार फिर से बिहार में मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर दी है. मध्यावधि चुनाव को लेकर सुनिश्चित भविष्यवाणी कर दी गयी है. वहीं, लोजपा ने अब नीतीश सरकार को गिराने की ठान ली है. इसके लिए एलजेपी ने सभी 243 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं, बिहार में अब जल्द ही NDA की सरकार गिर सकती है.

दरअसल, इस मामले में लोजपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह कल्लू ने अपने इस दावे को लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी कर दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. एनडीए और महागठबंधन ने इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. जबकि, LJP इन दोनों सीटों पर अकेले ही मैदान में उतरेगी. हमारी पार्टी तो राज्य के सभी 243 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. क्योंकि बिहार में मध्यवर्ती चुनाव का होना तय है.

इतना ही नहीं प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, विधानसभा उपचुनाव में 2 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं और इसी दौरान जदयू को अपनी हैसियत पता चलेगी. बता दें कि, मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लेकर कहा कि, ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं. इसके बावजूद वे अपने क्षेत्र के इस विधानसभा सीट को भी नहीं बचा पाएंगे. इससे सीएम के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अपनी हैसियत का पता चलेगा. बता दें कि, विधानसभा उपचुनाव को लेकर मामला काफी गर्म हो गया है. उधर, महागठबंधन में भी सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर जंग शुरू हो गयी है.

Share This Article