मोतिहारी : मध्यान्ह भोजन में गिरी छिपकली, खाने के बाद लगभग 50 बच्चे बीमार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्वी चंपारण में विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने से लगभग 50 बच्चे बीमार हो गये. घटना पूर्वी चंपारण के एक स्कूल से जुड़ा है जहां विषाक्त भोजन करने से 50 बच्चे बीमार हो गये है. बीमार बच्चों में 30 का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया जा रहा है जबकि घोड़ासहन प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 से अधिक बच्चे भर्ती हैं. खाना खाने से बीमार हुए कई बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में भी बच्चों के इलाज होने की बात बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जिले के घोड़ासहन प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनहिया के बच्चों को एमडीएम में छिपकली मिली. रोजाना की तरह बच्चों ने मध्याहन भोजन खाया लेकिन भोजन खाने के दौरान एक बच्चे की थाली में छिपकली के अवशेष मिले.
इसके बाद बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरु हुई. जब तक स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी. घर पहुंचने पर बच्चों में शिकायत बढ़ी और एक के बाद एक बच्चे बीमार हो गये.
बच्चों को परिजन घोड़ासहन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां डॉक्टर के इलाज से असंतुष्ट अभिभावकों ने पीएचसी में तोड़फोड़ की. बच्चे और अभिभावकों की स्थिति को देखते हुए पीएचसी के डॉक्टर नें बच्चों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. बच्चों ने बताया कि मध्याहन भोजन में छिपकली मिली जिसे खाने से उल्टी और पेट दर्द होने लगा है. बच्चों के बीमार होने की खबर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी और जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि बिहार में लगातार विषाक्त भोजन खाने से बच्चे बीमार हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में मिड डे मील का भोजन खाकर बच्चे कई बार बीमार हो चुके हैं, फिर वो पूर्णिया, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, कटिहार या मोतिहारी हो. इन सभी मामलों में ही भोजन में छिपकली गिरे होने की शिकायत के बाद बच्चों को उल्टी और बेहोशी जैसी समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मोतिहारी से कुमार रंजन की रिपोर्ट