सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजभवन में अब शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। सबसे पहले बीेजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने शपथ लिया।
इसके बाद क्रमश: जेडीयू विधायक श्रवण कुमार ने शपथ लिया। तीसरे नंबर पर जेडीयू विधायक मदन सहनी ने शपथ लिया। चौथे नंबर पर प्रमोद कुमार ने शपथ लिया।
पांचवे नंबर पर सीएम के करीबी और जेडीयू विधायक संजय झा ने ली शपथ। छठे नंबर पर धमदाहा से विधायक लेसी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।
सातवें नंबर पर सम्राट चौधरी ने शपथ ली।उनके बाद बीजेपी कोटे से नीरज सिंह बब्लू ने शपथ ली। नीरज दिवांगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं।
बीजेपी कोटे से सुभाष सिंह ने नीतीश कैबिनेट में मत्रीं पद की शपथ ली।बीजेपी के नितिन नवीन भी नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए। उन्होंने कैबिनेट मंत्रीपद की शपथ ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। नितिन नवीन चौथी बार विधायक बने हैं।जेडीयू कोटे से सुमित सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।