शराबकांड: राजभवन जायेगा विपक्ष, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :छपरा में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या 50 के पार पहुँच चुकी है.अभी भी कई दर्जन लोगों का ईलाज अस्पतालों में चल रहा है.मौतों की संख्या बढ़ सकती है.आज बिहार विधान सभा के बाहर और सदन के अंदर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया.बीजेपी ने इन मौतों के लिए सीधेतौर पर सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.हंगामे की वजह से सदन को स्थगित करना पड़ा.दुबारा 12 बजे से सदन शुरू हुआ तो फिर बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया.

बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष जहरीली शराब से हुई मौत की एसआइटी जांच और मृतकों के परिजनों को मुवावजा देने की मांग को लेकर राजभवन मार्च करेगा.राज्यपाल से मिलकर पार्टी हस्तक्षेप की मांग करेगी.बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि वो बोल रहे हैं कि जो शराब पिएगा, वो मरेगा.उन्होंने सवाल किया कि क्या शराब पीने के आरोप में पकडे गये सभी चार लाख लोग मरेगें.मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार से ऐसे ब्यान की उम्मीद उन्हें नहीं थी.

दिल्ली से खबर आ रही है कि जहरीली शराबकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.याचिका में मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन और मृतकों के परिजनों को मुवावजा देने की मांग की गई है.हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तुरत इस मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर तत्काल सुनवाई संभव  नहीं है.सूत्रों के अनुसार जनवरी महीने में सुनवाई हो सकती है.

Share This Article