City Post Live
NEWS 24x7

‘लायंस क्लब पाटलिपुत्रा आस्था’ को अब आगे बढ़ाएगें गोल के फाउंडर विपिन सिंह

'लायंस क्लब पाटलिपुत्रा आस्था' के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए गोल के फाउंडर शिक्षाविद बिपिन सिंह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: अबतक हजारों छात्रों के लाइफ के गोल को साधने के लिए जाने जानेवाले गोल इंस्टीच्यूट के संस्थापक बिपिन सिंह अब  लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के सामाजिक गोल को साधेगें. लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था की ओर से होटल पाटलिपुत्रा अशोका में रविवार को आयोजित समारोह में गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह को क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. कार्यक्रम में विपिन सिंह के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा से लायंस क्लब पाटलिपुत्र से जुड़े लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. उनका मानना है कि बिपिन सिंह के नेत्रित्व में यह संस्था अब नया आयाम तय करेगी.

मुख्य अतिथि लायन डॉ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब आज पूरे विश्व के मानचित्र पर अपने बहुमूल्य सेवाओं को देने के कारण अपनी अमिट छाप छोड़ रही है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि लायंस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन सिंह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए लोगों की सेवा करेगें.

इस मौके पर बिहार के इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि आप लोगों के द्वारा समाज के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में आप दोगुनी रफ्तार से बिपिन सिंह के नेत्रित्व में समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़ेगें. इस समारोह में लायन अशोक कुमार सिंह, लायन इमैनुएल पेज, लायन विकास कुमार एवं लायन सुकृति प्रकाश को भी उनके महत्वपूर्ण समाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

नये निर्वाचित अध्यक्ष गोल के फाउंडर विपिन सिंह ने कहा कि हमारा क्लब डायबिटिज, वातावरण, हंगर रिलीफ, बच्चों का कैंसर व विजन जैसे क्षेत्र में लोगों को सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप, आई चेकअप कैंप, पौधारोपण, हंगर रिलीफ कार्य के लिए प्लानिंग की गई है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में हम महत्वपूर्ण कार्यों के द्वारा लोगों को सेवा प्रदान करेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.