50 रूपये के फाइन से बचने के लिए दे दी जान, पुलिस पर उठे सवाल.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बांका जिले से मास्क के चक्कर में एक युवक अपनी जान गवां बैठा.कोरोना काल में मास्क (Corona Mask) नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस कारवाई कर रही है.बांका जिले में पुलिस-प्रशासन अभियान मास्क को लेकर अभियान चला रहा है और मास्क नहीं पहनने वालो से जुर्माना वसूला जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस के डर से भाग रहे दो युवक सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए. इस हादसे में जहां एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई वहीं दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया.

जानकारी के मुताबिक कटोरिया के दो युवक बाइक पर सवार होकर कुछ सामान खरीदने के लिये आये हुए थे जो मास्क नहीं पहने थे. इस दौरान जांच अभियान चला रही पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे. उनका पुलिस भी पीछा करने लगी. इस दौरान आगे जाकर बाइक सवार सुईया थाना क्षेत्र के तरपतिया के पास एक पेड़ से टकरा गए. इस हादसे में संतोष कुमार यादव की घटनास्थल पर मौत हो गयी वहीं उसका साथी मंजेश बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक का हाथ-पैर टूट गया है और उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया.. इसके बाद भी दोनों पकड़ में नहीं आए तो किसी ने दोनों पर डंडा चला दिया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया.बाईक पेड़ से जाकर टकरा गई और दोनों गंभीररूप से घायल हो गए. पुलिस  दोनों को कटोरिया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंची तब तक संतोष की मौत हो चुकी थी और मंजेश जिंदगी की जंग लड़ रहा है. फिलहाल मंजेश का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और सारा दोष पुलिस को देते हुए शव की मांग करने लगे. लेकिन पुलिस ने शव देने से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजनों को जो भी शिकायत है वो प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं. इस घटना को लेकर बेलहर विधायक रामदेव यादव ने पुलिस को दोषी ठहराया है और मामले की जांच कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बेलहर के SDPO मदन कुमार आनंद भी इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Share This Article