सिटी पोस्ट लाइव :शरद यादव के निधन की वजह से इसबार तेजस्वी यादव और उपेन्द्र कुशवाहा का दही चूड़ा भोज स्थगित हो गया.लेकिन जन अधिकार पार्टी की ओर से मकर संक्रांति पर नंद नगर में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि इस बार का भोज हम अपने अभिभावक नेता शरद यादव की स्मृति में कर रहे हैं.पप्पू यादव ने कहा कि मंडल मसीहा शरद यादव देश के अंतिम व्यक्ति की आवाज थे. चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के साथ उन्होंने काम किया.
पप्पू यादव ने कहा कि शरद यादव ने कभी जात पात नहीं किया. वे गरीबों के लिए जीना जानते थे. इस कारण हमने हजारों गरीबों के बीच सक्रांति भोज कराने का निर्णय लिया है. इस दौरान एक मिनट का मौन रख शरद यादव को श्रद्धांजलि दी गई.भोज के दौरान पप्पू यादव ने पटना में शरद यादव की एक आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.उन्होंने कहा कि इससे देश की युवा पीढ़ी और आने वाली नस्ल शरद यादव की विरासत को आगे बढायेगी .