सिटी पोस्ट लाइव: जीवन बिमा निगम (LIC) ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को सरकारी क्षेत्र के IDBI बैंक में भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा 51 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने के फैसले को कंपनी के बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. बीमा नियामक IRDA द्वारा हरी झंडी दिये जाने के बाद अब LIC को सेबी के पास जाना होगा .सेबी से मंजूरी मिलने के बाद LIC के पास IDBI बैंक का मालिकाना हक मिल जाएगा .
कर्ज में डूबा बैंक पूंजी जुटाने के लिए सरकारी कंपनी LIC को तरजीही शेयर जारी करेगा. आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि पूरी संभावना है कि तरजीही शेयर आवंटन का मार्ग अपनाया जा सकता है. बैंक को पूंजी की जरूरत है. वह तरजीही शेयर जारी करेगा. यहां हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दूसरा तरीका यह है कि वे सरकार से खरीद सकती है, लेकिन इससे IDBI बैंक को पूंजी नहीं मिलेगी.
इस फैसले से ग्राहकों के हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा अभीतक स्पष्ट नहीं है.लेकिन आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कि इससे उनका कोई हित प्रभावित नहीं होगा.बैंक सेहत सुधारने के लिए ही ऐसा किया गया है.उन्होंने गरहकों को भरोसा दिलाया कि ग्राहकों के हितो का कंपनी पूरा धयान रखेगी . बैंक के ग्राहकों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.