युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- ब्राजील से लें सबक, शुरू करें बिहार में शराब की फैक्ट्रियां

City Post Live - Desk

युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- ब्राजील से लें सबक, शुरू करें बिहार में शराब की फैक्ट्रियां

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बिहारवासी दहशत में जीने को विवश हैं। वहीं सरकारी राहत कार्य नाकाफी साबित हो रही है। ललन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि बंद पड़े शराब के प्लांटों को शुरू कर उसमें सैनिटाइजर का निर्माण कराया जाए। इस महामारी को देखते हुए ब्राजील सरकार ने शराब की फैक्ट्रियों में सैनिटाइजर का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। जिससे नीतीश सरकार को सबक लेने की जरूरत है।

ललन ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी कोहराम मचा रखी है। लोग खुद को इस महामारी से बचाने के लिए घरों में कैद हैं और डर के साए में जीने को विवश हैं। ऐसी आपदा के दौरान बिहार में सैनिटाइजर की घोर कमी हो गई है। लोगों को सैनिटाइजर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में लोग खुद को कहां तक सुरक्षित रख पाएंगे, यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

उन्होंने कहा कि लोगों तक सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए बिहार की नीतीश सरकार अविलंब बंद पड़े शराब की फैक्ट्रियों को शुरू कराए और मुख्यमंत्री राहत कोष में जो फंड आया है, उस पैसे से जीविका दीदियों, आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों के जरिए सैनिटाइजर का निर्माण कराएं, ताकि इस आपदा में लोग खुद के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं सचेत रह सके। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर बिहार सरकार सैनिटाइजर का निर्माण नहीं कराती है तो वे पटना हाई कोर्ट खुलने के बाद इस संबंध में याचिका दाखिल करेंगे।

Share This Article