सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव से मिलने रांची रिम्स पहुंची RJD विधायिका को रांची जिला प्रशासन ने जबरन 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया तो लगा कि अब लालू यादव के दरबार में जाने से नेता घबराएंगे. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.गुरुवार को भी लालू यादव से मिलने के लिए सैकड़ों लोग रिम्स के डायरेक्टर के बंगले के बाहर मंडराते रहे. हर दिन की तरह आज भी सुबह 7 बजे से ही रांची के रिम्स स्थित निदेशक आवास के बाहर बिहार से आने वाले RJD नेताओं की भीड़ उमड़ने लगती है. सभी की कोशिश और पैरवी लालू प्रसाद से मिलने को लेकर रहती है, लेकिन चुनिंदा ही सफल हो पाते हैं.
गुरुवार को लालू यादव से मिलने पहुंचे ज्यादातर पूर्व विधायक थे..पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें चंद वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे तमाम नेता आज टिकट की चाहत में लालू प्रसाद से मिलने की जुगत में रिम्स निदेशक आवास के बाहर मंडराते दिखे. हालांकि इन लोगों ने कैमरे पर अपने मन की बात कहने के बजाय रिम्स पहुंचने का बहाना दूसरा बताया, लेकिन खुद को समर्पित राजद नेता और अपने विधानसभा का जिक्र करना नहीं भूले.
बक्सर के डुमरांव विधानसभा से पहुंचे राजद के पूर्व विधायक डॉ. दाऊद अली ने बताया कि वे निजी काम से रांची आए हैं. इसलिए अपने नेता लालू प्रसाद से भी मिलना चाहते हैं. उन्होंने बताया बक्सर विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा जरूर है, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी.जहानाबाद से आए ओमप्रकाश उर्फ भोली यादव ने भी टिकट के विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन इशारों-इशारों में लालू से मिलकर जहानाबाद विधानसभा से अपनी दावेदारी जताने की इच्छा जरूर जाहिर कर दी.
अरवल के कुर्था विधानसभा से महेश प्रसाद यादव भी लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. बतौर RJD प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ चुके महेश एक बार फिर दावेदारी की आस लेकर रिम्स डायरेक्टर के घर के आसपास घूमते नजर आए. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में महज कुछ वोटों से उनकी हार हुई थी. ऐसे में एक बार फिर वह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.