वाम दलों के बिहार बंद का असरः आटो का परिचालन बंद, हलकान हुए लोग

City Post Live - Desk

वाम दलों के बिहार बंद का असरः आटो का परिचालन बंद, हलकान हुए लोग

सिटी पोस्ट लाइवः वामदलों के बिहार बंद का असर राजधानी पटना में देखा गया। बंद की वजह से आॅटो का परिचालन बाधित रहा जिससे आमलोग खासे प्रभावित हुए। बंद ने आम जनजनीवन को खासा प्रभावित किया। जानकारी के मुताबिक वामदलों का दो दिवसीय बिहार बंद के दूसरे दिन बुधवार को वामदलों, ट्रेड यूनियनों समेत सहयोगी पाटियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वामदलों के बिहार बंद को राजद और हम ने समर्थन दिया है. वामदलों के साथ-साथ हम के कार्यकर्ता बुधवार को राजधानी स्थित इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चैराहा पहुंचे ओर नारेबाजी की. राजधानी के साथ-साथ सूबे के कई जिलों में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने आवागमन बाधित कर बाजार बंद कराया. आवागमन बाधित किये जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, वामदलों का दो दिवसीय बिहार बंद के दूसरे दिन बुधवार को वामदलों, ट्रेड यूनियनों समेत सहयोगी पाटियों के कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चैराहा पहुंचे ओर नारेबाजी की. वामदलों के बिहार बंद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने समर्थन दिया है. हम के कार्यकर्ता डाकबंगला चैराहा के पास सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन की हड़ताल का असर भी बिहार बंद पर पड़ा है.

Share This Article