सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन की वजह से बिहार के छपरा में 57 दिन से हंगरी के विक्टर जीको फंसे हुए हैं.सोमवार को उनके सब्र का बाँध आखिरकार टूट गया. सदर अस्पताल, छपरा में रह रहे विक्टर ने भागने की कोशिश की. लेकिन दरभंगा के सिमरी थाने के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.सिमरी थाने के थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया, “स्थानीय लोगों की नज़र विदेशी नागरिक पर पड़ी थी. उनके पास बहुत हाईटेक साइकिल है. जिसके बाद सूचना मिलते ही हम लोगों ने उन्हें छपरा पुलिस को सौंप दिया.”
पूर्वी यूरोपीय देश हंगरी के निवासी विक्टर जीको धार्मिक पर्यटक हैं. वो 8 फरवरी को भारत आए थे. जिसके बाद उन्होंने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की यात्रा अपनी हाईटेक साइकिल से की. विक्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पास वो किसी जगह अपना खाना बना रहे थे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया. वो लोग जो बोल रहे थे, वो मुझे समझ नहीं आ रहा था. लेकिन वो लोग मेरा वीडियो बना रहे थे. मैंने मना किया लेकिन वो लोग नहीं माने. लॉकडाउन के पहले हफ्ते तक मैं साइकिल से बिना किसी खास परेशानी के उत्तर प्रदेश में चलता रहा. लेकिन 29 मार्च को छपरा प्रशासन ने आगे जाने नहीं दिया. मेरी कोरोना की जांच भी की गई जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई.
सदर अस्पताल, छपरा के 6 बेड वाले वार्ड में फिलहाल अकेले रह रहे विक्टर का लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट, नकद राशि, कपड़े अप्रैल माह में चोरी हो गए थे. जिसके बाद छपरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका सामान बरामद कर लिया लेकिन पासपोर्ट सुरक्षित नहीं बरामद कर सकी. विक्टर जीको बताते है, “अपने दूतावास में मैंने फिर से पासपोर्ट के लिए एप्लाई किया. वहां से दो दिन के अंदर मुझे पासपोर्ट जारी भी कर दिया. लेकिन लॉकडाउन के चलते मेरे पास पहुंचने में उसे चार हफ्ते लगे. मैं विदेश में चार हफ्ते तक बिना पासपोर्ट के रहा. पासपोर्ट मिलने पर मुझे वीजा एक्सटेंशन मिला. इस बीच दार्जिलिंग जा कर अपनी भारत यात्रा पूरी करने के लिए जीको बेताब हैं. सारण जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन से आगे जाने की अनुमति मांग रहे जीको कहते है, “मैं निराश हो गया हूं. अधिकारी कहते हैं कि जब तक लॉकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता वो मुझे आगे जाने की अनुमति नहीं दे सकते. लेकिन भारत में लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं है. यहां तो आधा हिंदुस्तान सड़क पर है. फिर मैं अकेले यात्रा करने वाला पर्यटक हूं और मुझे अपनी साइकिल से ही आगे की यात्रा करनी है.
सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, “गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस टूरिस्ट मूवमेंट में लिए कोई गाइडलाइन नहीं है. यदि टूरिस्ट फंसा हुआ है और अपने देश जाना चाहता है तो उसके लिए गाइडलाइन है लेकिन टूरिस्ट को भारत में ही आगे जाने की अनुमित देने के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है. हम लोगों ने गृह विभाग को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है.
विक्टर दार्जिलिंग के लेबांग कार्ट रोड स्थित एलेक्ज़ेंडर सीसोमा डी कोरोस स्थित मकबरे पर जाना चाहते हैं. एलेक्ज़ेंडर सीसोमा तिब्बत भाषा और बौध्द दर्शन के जानकार थे. वो एशियाटिक सोसायटी से भी जुड़े रहे. उन्होंने पहली तिब्बती-इंग्लिश डिक्शनरी लिखी थी और माना जाता है कि उन्हें 17 भाषाएं आती थीं. एलेक्ज़ेंडर को अपना गुरु मानने वाले विक्टर दार्जिलिंग जाकर अपनी भारत यात्रा को ख़त्म करके अपने देश रवाना होना चाहते हैं. वो कहते है, “मेरे देश से मुझे आधिकारिक अनुमति मिल गई है .लेकिन भारत में मेरे आगे जाने पर रोक है.
गौरतलब है कि पहले अप्रैल माह में अस्पताल से विक्टर के सामान की चोरी और उसके बाद 24 मई को खुद उनका अस्पताल से चले जाना, छपरा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है.विक्टर अपनी साइकिल से 11 देशों की यात्रा कर चुके हैं. रोमानिया, इराक, ईरान, उज़्बेकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, बुल्गारिया, तुर्की, तुर्केमिनिस्तान, तज़ाकिस्तान की यात्रा साइकिल से कर चुके विक्टर कहते हैं कि पाकिस्तान और भारत के लोगों में उन्हें कोई खास अंतर नहीं लगता.