सिटी पोस्ट लाइव :बिल्डरों के चक्कर में फंसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.रेरा ने दोषी बिल्डरों के खिलाफ कारवाई तेज कर दी है.बिल्डरों के झांसे में लोगों को रेरा की वजह से राहत मिल रही है. बिहार की बड़ी रियल इस्टेट कंपनी अग्रणी होम्स अपनी संपत्ति बेचकर ग्राहकों के पैसे लौटायेगा.डिफाल्टर कंपनी ने भी बिहार रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) से संपत्ति बेचकर पैसे लौटाने की अनुमति मांगी है. इस प्रस्ताव को रेरा की सशर्त नीतिगत सहमति भी मिल गई है. बिल्डर के प्रस्ताव को वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है ताकि सभी आवंटियों को इसकी जानकारी मिल सके.
बिहार रेरा में अग्रणी होम्स से जुड़े सबसे अधिक मामले हैं. कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट में ग्राहकों की 100 करोड़ से अधिक की राशि फंसी है. रेरा की ओर से कंपनी को कई बार ग्राहकों को पैसा लौटाए जाने का निर्देश दिया जा चुका है. अग्रणी होम्स ने रेरा को बताया कि ग्राहकों का बकाया भुगतान करने के लिए संपत्ति व व्यवसाय के पर्याप्त स्त्रोत हैं, लेकिन संपत्ति के सारे दस्तावेज रेरा में जमा होने, रजिस्ट्री पर रोक लगे होने, बैंक खाते फ्रीज होने तथा प्रोजेक्ट के अप्रूवल व एक्सटेंशन पर रोक लगे होने की वजह से पैसे नहीं लौटा नहीं पा रही है.
रेरा के चेयरमैन नवीन वर्मा का कहना है कि ग्राहकों का वापस दिलाने के लिए अथारिटी हर जरूरी कदम उठाएगी. अग्रणी के प्रोजेक्ट के बनाने और बेचने में कोई प्रतिबंध था तो उसको हटाने को हम तैयार हैं, बशर्ते यह तसल्ली हो जाए कि वे पैसे लेकर भागने वाले नहीं हैं. उनका ट्रैक रिकार्ड बेहतर नहीं रहा है, इसलिए निगरानी की जा रही है. पैसे लौटाने के लिए संपत्ति बेचे, मगर रेरा पर जिम्मेदारी डाल कर छूट नहीं सकेंगे.