सरकार गिराने की बात पर घिर गए हैं नेता प्रतिपक्ष, उपेन्द्र कुशवाहा ने किया पलटवार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटने के साथ ही बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हो गए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार को घेरने की भी शुरुआत उन्होंने कर दी है. वहीं, तेजस्वी यादव ने बिहार में कुछ ही महीनों में सरकार गिराने की बात को कहा था. जिसको लेकर अब वे सत्ता पक्ष की ओर से घिर गए हैं. जदयू के तरफ से लगातार उनपर पलटवार किया जा रहा है. पहले जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने हमला किया था तो वहीं अब जदयू के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने पलटवार कर दिया है.

उन्पेंद्र कुशवाहा ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि, अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हरा सकती है. साथ ही कहा कि, अगर JDU के कुछ विधायकों के संपर्क में होने का दावा तेजस्वी यादव कर रहे हैं तो राजद के भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. लेकिन, इस समय इससे अधिक हम कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि राजनीति संभावनाओं का खेल भी माना जाता है. वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने इस बात का दावा कर दिया है कि, अगले पांच साल तक जदयू नहीं गिर सकती है.

बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचने के बाद कहा था कि, ‘घबराइए मत सरकार दो तीन महीने में गिरने वाली है.’ जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति गरमा गयी है और सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर बने हुए हैं. इस मामले को लेकर अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव को बिहार का प्रवासी नेता करार दिया था.

Share This Article