सिटी पोस्ट लाइव: आज राजधानी पटना में विधानसभा का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर बिहार विधानसभा पूरी तरह से सज-धजकर तैयार हो चूका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सत्ता पक्ष के तमाम नेता इस समारोह में शामिल होंगे. लेकिन, लगातार खबर सामने आ रही है कि विपक्ष के करीब-करीब सभी नेता कार्यक्रम से नदारद रहेंगे. विपक्ष के नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का शताब्दी समारोह में शामिल ना होना राजनीतिक रूप लेता जा रहा है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं होना सत्ता पक्ष के नेता ने मर्यादा का हनन करना बताया है. इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी का कहना है कि, शताब्दी समारोह में तेजस्वी की अनुपस्थिति मर्यादा का हनन है. बता दें कि, बिहार में उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर राजद के तमाम नेता व कार्यकर्ता जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव एक तरफ जहां कुशेश्वरस्थान में कैंप कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के द्वारा अन्य विधायकों की ड्यूटी भी चुनाव प्रचार के लिए लगा दी है.
दरअसल, खबर सामने आई है कि, पार्टी किसी भी हाल में चुनाव प्रचार प्रभावित नहीं करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वहीं, विपक्ष का शताब्दी समारोह में शामिल ना होना अब धीरे-धीरे राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. हालांकि, सत्ता पक्ष के तमाम नेता राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज भव्य तरीके से शताब्दी समारोह मनाई जाएगी.