सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कल से सिर्फ एक बात की ही चर्चा है. वो राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई. बताया जा रहा है कि आज तेजस्वी यादव की सगाई होने जा रही है. इसके लिए दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में तैयारी चल रही है. यही नहीं खबर ये भी है कि सगाई के बाद उनकी शादी भी इन्ही एक से दो दिनों में हो जाएगी. उनके शादी समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुछ बेहद ही करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में तेजस्वी यादव के शादी समारोह में काफी कम लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बता दें कि तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हनियां को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. कई नामों की चर्चा होती रही. अभीतक ये पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर तेजस्वी यादव की होने वली दुल्हनिया कौन है. कभी उनके स्कूल फ्रेंड की बात आती है तो कभी शरद यादव की पोती की तस्वीर वायरल हो रही हैं. खैर जो भी हो वो आने वाले कुछ दिनों में या आज से साफ़ हो जायेगा.
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की शादी के पूर्व की रस्में लगभग पूरी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की शादी में परिवार के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है. उनके विवाह समारोह को काफी सीमित रख गया है. सूत्रों की मानें तो रिसेप्शन बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की जाएगी. उम्मीद है कि रिसेप्शन में पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. फिलहाल लालू परिवार तेजस्वी यादव के विवाह कार्यक्रम को काफी सीमित रख रहा है.