नेता प्रतिपक्ष ने शहाबुद्दीन की मौत पर जताया दुःख, कहा- पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद से बिहार की सियासत में हलचल मच गयी है. राजद के समर्थकों और नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं, शहाबुद्दीन की मौत पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुःख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये पोस्ट करते हुए लिखा कि, “पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।”

इस तरह तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. बता दें कि, शहाबुद्दीन की मौत की खबर को पहले तो तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा खंडन करते हुए अफवाह करार दिया गया था. लेकिन, कुछ देर बाद उनकी मौत को तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा ही अधिकारिक तौर पर पुष्टि किया गया. यह भी बता दें कि, मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बाद उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. वहीं, आज उनका निधन हो गया.

Share This Article