बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी ‘मांझी’-पप्पू की मुलाकात, देर रात मिले हैं दोनो नेता

City Post Live - Desk

बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी ‘मांझी’-पप्पू की मुलाकात, देर रात मिले हैं दोनो नेता

सिटी पोस्ट लाइवः मीडिया रिपोर्टस के हवाले से खबर है कि कल देर रात पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के बीच मुलाकात हुई है। यह मुलाकात जीतन राम मांझी के घर पर हुई है। देर रात हुई दोनों नेताओं की यह मुलाकात बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गयी है। इस मुलाकात को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है।लेकिन जानकारी अनुसार दोनों नेताओं के बीच आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति पर चर्चा हुई है।

दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।बताया जाता है कि जीतनराम मांझी भी लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव से थोड़े नाराज चल रहे हैं।कई दफे मांझी ने अपनी नाराजगी को अपरोक्ष रूप से इजहार भी किया है।पप्पू यादव भी खुलेयाम तेजस्वी यादव के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।

तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच दूरी इतनी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी ने पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जो सुपौल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी उसके प्रचार में भी नहीं गए।उल्टे राजद ने वहां से एक निर्दलीय को अघोषित रूप से समर्थन दे दिया था।पप्पू यादव खुलेयाम तेजस्वी यादव का विरोध करते आए हैं।ऐसे में महागठबंधन नेता मांझी के आवास पर जाकर पप्पू यादव ने उनसे लंबी बातचीत की है।

Share This Article