नीतीश के तीर पर लालू का निशाना-‘बिना धनुष के तीर चलाने वालों की आंखो का पानी सुख गया’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के चुनाव चिन्ह को लेकर खूब वार और पलट वार हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार अक्सर लालू की लालटेन पर हमला करते हुए कहते हैं कि बिहार में अब लालटेन की जरूरत हीं नहीं रही। जवाब के लिए लालू ने मोर्चा संभाल रखा है। अपने ट्वीट्स के जरिए लगातार नीतीश के हमले के जवाब में जेडीयू के तीर पर तंज कसते हैं और हमला करते हैं। लालू ने एक बार फिर नीतीश के तीर पर निशाना साधा है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ बिना धनुष के तीर चला रहा है। बिना वचन के बोल रहा है। इसका कौनो ठिकाना है कब, कहां से कैसे और क्यों लुढ़क जाए, पल्टु-सल्टु पब्लिक कमिटमेंट भी कुछ होता है जी। लोकराज लोकलाज से चलता है। जिसकी आंखो का पानी सुख गया है उनमें लोकशर्म कहां होगा।’
बिना धनुष के तीर चला रहा है। बिना वचन के बोल रहा है।
इसका कौनो ठिकाना है कब, कहाँ, कैसे और क्यों लुढ़क जाए?
पलटू-सलटू पब्लिक कमिट्मेंट भी कुछ होता है जी। लोकराज लोकलाज से चलता है। जिनकी आँखों का पानी सुख गया है उनमें लोकशर्म कहाँ रहेगा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 17, 2019
दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं, रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी सजा और उनकी बीमारी का असर उनके हमलों पर नहीं पड़ा है। परेशानियों के बावजूद लालू के हमलों की धार कुंद नहीं हुई बल्कि कई बार उसकी धार और तेज नजर आती है। वे इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं और अपने राजनीतिक दुश्मनों पर निशाना साध रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो यह कहना गलत नहीं होगा की बीजेपी और जेडीयू सरीखे राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने या उनके हमले के जवाब देने में लालू तेजस्वी की खूब मदद कर रहे हैं।