नीतीश-मोदी पर लालू का तंज-‘छप्पर पर फूंस नहीं, डयोढ़ी पर नाच’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस पर सियासत भी खूब गर्म रही है। विपक्ष इसे सीएम का चुनावी पैंतरा बताता रहा है। गोपालगंज में पुल के एप्रोच रोड टूटने को लेकर सीएम विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इसको लेकर बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम पर तंज कसा है।

लालू प्रसाद ने एक फोटो शेयर किया है उसमें फोटो में दिख रहा है कि एप्रोच पथ टूटा हुआ है. उसका नीतीश कुमार हाथ में कैंची लेकर उद्घाटन करने वाले हैं. सुशील मोदी नीतीश से बोल रहे हैं कि कस के फीता पकड़ कर रखिएगा.तब तक इसका भी इल्जाम लालू जी पर लगाने का इंतजाम करते हैं. फोटो के साथ लालू ने लिखा है कि छप्पर पर फूंस नहीं, ड्योढ़ी पर नाच हो रहा है.

Share This Article