लालू का शायराना अंदाज, लिखा-तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये

City Post Live - Desk

लालू का शायराना अंदाज, लिखा-तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इनदिनों चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और रिम्स में उनका इलाज  चल रहा है. ऐसे में वे मीडिया से बात तो नहीं कर सकते लेकिन अपनी बातों को वो ट्वीटर के माध्यम से जरुर शेयर करते हैं. वैसे तो ज्यादातर वे हमलावर  रहते हैं लेकिन कभी कभी उनका ट्वीट शायराना भी होता है जिसमें वे अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते दीखते हैं. दरअसल लालू यादव ने एकबार फिर एक ट्वीट किया है जिसमें वे शायरी करते दिखाई दे रहे हैं. लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एक साथ संघ और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

सन 1993 में आई फिल्म फिर तेरे याद आई के मशहूर गीत, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.. का सहारा लेते हुए लालू ने उस तस्वीर को पोस्ट किया है जिसमें नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का पटना में अनावरण कर रहे हैं. लालू ने लिखा है “तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये’ ‘बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही’ ‘इस से पहले के हम पे हँसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात’ ‘ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये’ ‘तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये’

Share This Article