सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। लालू भले हीं सीधे तौर पर राजनीति में सक्रिय नहीं रह सकते लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे बिहार की राजनीति की गर्माहट लगातार बढ़ा रहे हैं। ज्यादातर उनके निशाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं।
लालू ने आज सुबह-सुबह एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ जीवन पर्यन्त दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके और इस गंभीर संकट काल में भी 89 दिन से आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देख के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए। क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए।
जीवंत पर्यन्त दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके और इस गंभीर संकट काल में भी 89 दिन से आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देश के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए?
क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए? pic.twitter.com/NYPI3IPYki
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 13, 2020
आपको बता दें कि हाल के दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार पर ऐसे हीं हमलावर हैं अपने ट्वीट के जरिए वे नीतीश सहित अपने दूसरे राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। आज अपने ट्वीट के साथ लालू ने एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें लिखा है-‘कोरोना संकटकाल में सदा तत्पर प्रबल प्रतापी बिहार के मुख्यमंत्री का 89 दिनों का कार्य। जो जहां है वहीं रहे हैं मैं कुछ नहीं करूंगा।’