चारा घोटाला में लालू की मुश्किलें और बढ़ी, CBI ने SC में दायर की याचिका

City Post Live - Desk

चारा घोटाला में लालू की मुश्किलें और बढ़ी, CBI ने SC में दायर की याचिका

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इन दिनों मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. जब भी उन्हें  थोड़ी सी ख़ुशी मिलती है, तभी उनके ऊपर दुखों का पहाड़ गिर जाता है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर लालू यादव के साथ हुआ है. झारखंड में सरकार बनने की  ख़ुशी अभी मना ही रहे थे कि चारा घोटाला मामले में सीबीआई ने उनकी ख़ुशी गम में बदल दी. दरअसल सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है.

झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने के आधार पर जमानत देने का कारण बताते हुए सजा पर रोक लगा दी थी लेकिन झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सीबीआई ने अपनी याचिका शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल की है. गौरतलब है कि लालू यादव फिलहाल सजायफ्ता हैं और रांची के रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. लेकिन अब जब सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर  की है तो  कहीं लालू की मुसीबत बढ़ न जाए.

Share This Article