नीतीश के खिलाफ लालू का पोस्टर वार-‘नीतीश नहीं जानते कब-कब पलटी मारी है’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हो गये हैं। वे लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले कर रहे हैं। लालू ने अब सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लालू का पोस्टर वार जारी है। लालू ने लिखा है-‘नीतीश को खुद नहीं मालूम कहां-कहां, कब-कब, क्यों कैसे और किसलिए पलटियां मारी है?’

इसके साथ हीं लालू ने जो पोस्टर पोस्ट किया है उसमें नीतीश कुमार की दो तस्वीर है एक को नीतीश कुमार की अंतरात्मा बताया गया है दूसरे नीतीश कुमार हैं और पीछे सुशील मोदी हैं। पोस्टर में नीतीश कुमार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मिट्टी में मिल जाउंगा भाजपा में नहीं जाउंगा। इस पर नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहती है अरे कितनी बार मिट्टी में मिलाएगा बे, अपनी अंतरात्मा और डीएनए नहीं जानते क्या? पलटू कहीं का। पीछे सुशील मोदी कहते हैं ठोको ताली।

कुल मिलाकर लालू ने नीतीश कुमार के उस बयान को लेकर उन पर हमला बोला जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि वे मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव भी अक्सर उन पर हमलावर होते हैं।

Share This Article