बेरोजगारी पर ट्वीटर वार, तेजस्वी यादव का डिप्टी सीएम से सवाल-‘आप घंटा बजा रहे थे का’
सिटी पोस्ट लाइवः बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार में ट्वीटर वार छिड़ गया है। यह भिड़ंत हुई है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बीच। तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूछा है कि आप घंटा बजा रहे थे क्या? बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को राजद और लालू यादव पर हमला बोला था.
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी जब 15 साल तक सत्ता में रही, तब उसने बेरोजगारी दूर करने के लिए एक भी योजना लागू नहीं की. अब इसी बयान को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि श्रीमान जी, आप 15 वर्ष से सत्ता की मलाई चाट घंटा बजा रहे है क्या?