लालू की जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में हुई सुनवाई, राज्य सरकार को 1 हफ्ते का समय दिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले में सजायाफ्ता काट रहे लालू प्रसाद यादव की आज झारखंड हाईकोर्ट में जेल उल्लंघन मामले में सुनवाई हुई. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई अब अब 5 मार्च को होगी. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सभी कागजातों को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार को 1 सप्ताह का समय दिया है.

जानकरी के मुताबिक, अदालत ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. वहीं लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने अदालत को बताया कि उनकी तबीयत स्टेबल नहीं है. वह करीब 16 प्रकार की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उनका इलाज एम्स में चल रहा है. बता दें कि, लालू यादव की चारा घोटाले में भी सुनवाई को 2 महीने के लिए टाल दिया गया था.

खबर की माने तो, लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में जवाब दायर नहीं करने पर हाईकोर्ट ने काफी नाराजगी दिखाई और जवाब दायर नहीं किये जाने पर सवाल भी किया था. वहीं जवाब दायर करने के लिए अदालत ने समय भी दिया था. वहीं आज भी इस मामले में सुनवाई हुई है और राज्य सरकार को सारे दुरुस्त कागजात पेश करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है.

Share This Article