लालू की तबियत बुलंद कर दी है तेजस्वी-तेजप्रताप ने, मिलकर करेंगे लालू की रिहाई के लिए आंदोलन
सिटी पोस्ट लाइवः लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं होने के तमाम कयास अब पूरी तरह खारिज होते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के कयास अब दम तोड़ने लगे हैं और साफ है कि यह दोनों भाई एक हैं। भाईयों की एकता ने लालू की तबियत जरूर हरी कर दी होगी। खबर लालू के रिहाई आंदोलन से जुड़ी है। एक नए तेवर के साथ तेज-तेजस्वी अब एलपी मूवमेंट के लिए हुंकार भरेंगे. तेजप्रताप-तेजस्वी की विचारधारा में भले हीं कोई मेल ना हो, दोनों की राहें भले हीं जुदा-जुदा हों, दोनों के तेवर में भी भले ही बड़ा फर्क हो लेकिन पिता लालू प्रसाद के लिए इन दोनों ने अपने सारे मनभेद तत्काल मिटा लिए हैं. तीसरी शक्ति बनकर लालू ने अपने दोनों बेटों को एकसाथ कर लिया है अब पिता के लिए तेज-तेजस्वी एक साथ आंदोलन करेंगे.दोनों भाइयों में बढ़ती हुई दूरियों को देखकर लालू यादव ने एक बड़ा इमोशनल दांव खेला हैं.
पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप से यह संकल्प लिया है कि अगर वो अपने पिता के लिए कोई आंदोलन करते हैं तो उसमें वो अपने छोटे भाई तेजस्वी को जरूर साथ रखेंगे. चूकि तेजप्रताप अपने पिता को बेहद प्यार करते हैं ऊपर से वो एक बेहद भावुक इंसान भी हैं इसलिए उन्होंने पिता को दिए संकल्प को पूरा करने के लिए अपने फैसले को हीं बदल दिया.जािहर है लालू परिवार और राजद में अब सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है और 2019 से पहले सबकुछ ठीक होना लालू के लिए काफी सुखद है।