जेडीयू के नये पोस्टर में दिखा लालू का जिन्न, इस बार नहीं मानेगा उनकी बात
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार जारी है। साल की शुरूआत से शुरू हुआ यह सिलसिला अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कई पोस्टर आरजेडी और जेडीयू की ओर से जारी किये जा चुके हैं हर पोस्टर में एक दूसरे पर हमला किया गया है और इन हमलों से बिहार की राजनीति चुनावी साल में खूब गर्म है। अब आरजेडी के हमले के जवाब देते हुए जेडीयू ने नया पोस्टर जारी किया है जिसमें लालू का जिन्न भी दिख रहा है। इस पोस्टर में लालू राज और बदलते बिहार को दिखाया गया है.
पोस्टर में एक साइड में लालू यादव की तस्वीर लगाई गई है और एक जिन्न को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है कि लालू का जिन्न भी लालू की बात मानने से इंकार कर रहा है.जबकि पोस्टर के दूसरे हिस्से में सीएम नीतीश के सुशासन को दिखाया गया है. पोस्टर के दूसरे हिस्से में बढ़ते बिहार को दिखाया गया है. जेडीयू का यह पोस्टर आरजेडी के उस पोस्टर का जवाब जो कल जारी किया गया था। आरजेडी के इस पोस्टर में नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बिहार का हत्यार बताया गया था।