लालू का ताबड़तोड़ अटैक जारी है, अब सीएम से पूछा सवाल-‘नीतीश तूने क्या किया’

City Post Live - Desk

लालू का ताबड़तोड़ अटैक जारी है, अब सीएम से पूछा सवाल-‘नीतीश तूने क्या किया’

सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बिहार से दूर झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में बीमारी का इलाज करा रहे लालू ट्वीटर के जरिए अपने चिर-परिचित अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहे हैं। लालू ने अब नीतीश से सवाल पूछा है कि नीतीश तूने क्या किया। दरअसल लालू ने एक ट्वीट किया है। लालू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में कुशासनी श्रृंखला बनायी है.

बकौल लालू नीतीश ने बिहार का नाश ही नहीं बल्कि सर्वनाश कर दिया है. अपने चिर परिचित अंदाज में लालू ने ट्वीट कर हमला बोला है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में कुशासनी श्रृंखला बनायी है. बकौल लालू नीतीश ने बिहार का नाश ही नहीं बल्कि सर्वनाश कर दिया है. अपने चिर परिचित अंदाज में लालू ने ट्वीट कर हमला बोला है. इससे पहले भी लालू यादव ने लगातार मानव श्रृंखला पर हमला बोला है.

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1218149639947337729

लालू यादव ने आरोप लगाया है कि जल जीवन हरियाली अभियान के नाम हजारों करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है. लालू ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था “गरीब का 24500 करोड़ “छल छीजन घड़ियालीष् के नाम पर लूटा और अब करोड़ों मानव शृंखला के नाम. आम नागरिक के धन की बर्बादी व नौटंकी की यह पराकाष्ठा है. बाढ़ राहत मे कभी पलटूराम ने 18 हेलिकॉप्टर नहीं लगाए जो अब मानव शृंखला का फोटू खिंचवाने के लिए करोड़ों खर्च कर 18 हेलिकॉप्टर मँगवाए है. “

Share This Article