लालू के बड़े लाल ने सम्राट चौधरी को लेकर किया ट्वीट, कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी के सदन में स्पीकर विजय सिन्हा के साथ रवैये के बाद सियासत में हलचल पैदा हो गयी है. विपक्ष लगातार सम्राट चौधरी के रवैये के बाद से तंज कसने में जुड़ गयी है. दरअसल, लालू यादव के दोनों लाल ने सरकार पर जोरदार हमला कर दिया है. विपक्ष सम्राट चौधरी के इस रवैये की निंदा भी कर रही है.

इसी क्रम में लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर के जरिये सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, “भाजपा की हुड़दंगी संस्कृति खुलकर सामने आ रही है! सदन की गरिमा और आसन तक का ख्याल नहीं! मुक्का दिखाना, चिल्ला चिल्लाकर ‘फरिया लेने’ की धमकी देना, शराब के धंधेबाजों का बचाव करना और अब आसन से ही बकझक करना! जब सदन में यह हाल है तो आम लोगों के लिए इनकी क्या दंगाई रवैया होगा!”

वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला बोला था. बता दें कि, आज सदन में नीतीश कुमार के मंत्री सम्राट चौधरी स्पीकर विजय सिन्हा से ही उलझ गए. जिसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि, ज़्यादा व्‍याकुल न हों, ऐसे सदन नहीं चलेगा. सदन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मंत्री ने स्पीकर से इस तरह से बात की हो. वहीं सदन में इस मामले के बाद अध्यक्ष को विपक्ष का पूरा समर्थन मिला और सम्राट चौधरी को अध्यक्ष से माफ़ी मांगने के लिए भी कहा गया.

Share This Article