लालू की बेटी अब संभालेंगी राजनीतिक विरासत, लड़ेंगी चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में धमाल मचा रहे हैं। इस बीच अब लालू प्रसाद यादव की बेटी अब चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। जी हां लालू की बेटी भी अब राजनीतिक विरासत को संभालने जा रही हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि लालू की बेटी आरजेडी के सहयोगी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं।

हम बात कर रहे हैं लालू की बेटी और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की पुत्रवधू अनुष्का की। अनुष्का कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन समर्थकों में इस चर्चा से ही खासा जोश है।

हरियाणा के रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव 27 दिसंबर को होने हैं। नगर परिषद चुनाव में पहली बार प्रधान पद के चुनाव प्रत्यक्ष होने हैं। प्रधान का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं। अनुष्का के पति चिरंजीव राव वर्तमान में रेवाड़ी विधानसभा से विधायक है।

कांग्रेस की तरफ से ऐलान किया गया है कि इस बार नगर परिषद प्रधान पद का चुनाव भी सिंबल पर लड़ा जाएगा। सिंबल पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही कैप्टन समर्थकों ने अनुष्का को प्रधान पद का उम्मीदवार बनाने के लिए झंडा उठा लिया है। कार्यकर्ताओं में अनुष्का की उम्मीदवारी को लेकर खासा जोश है। बहुत से कार्यकर्ता तो पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं।

हालांकि कैप्टन परिवार की तरफ से अभी अनुष्का को चुनाव लड़ाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कैप्टन परिवार व समर्थक विधायक चिरंजीव राव के रेवाड़ी वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। चिरंजीव किसी कार्य से बाहर गए हुए थे तथा आज वह रेवाड़ी आकर समर्थकों के साथ बैठक करेंगे।

Share This Article