लालू की जमानत याचिका पर 06 नवम्बर को झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। लालू ने चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की है। याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए हाई कोर्ट से आग्रह किया गया था। यह मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है। हाई कोर्ट ने लालू की तरफ से किए गए आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 नवम्बर को सुनवाई निर्धारित की है। शुक्रवार को कोर्ट में रिम्स की ओर से लालू की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश की जाएगी। जमानत याचिका में लालू की ओर से कहा गया है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में वह आधी सजा पूरी कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि रांची में 23 दिसम्बर 2017 से वह जेल में हैं। अब तक वह 42 महीने से अधिक सजा काट चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव 17 से अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। लालू को अब तक चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो और देवघर कोषागार से अवैध निकासी के एक मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। अगर दुमका मामले में उन्हें जमानत मिल जाएगी तो वह जेल से बाहर निकल सकते हैं। लालू पर कुल पांच मामले झारखंड में चल रहे हैं। इसमें से उन्हें चाईबासा के दो, देवघर के एक और दुमका के एक मामले में सीबीआई कोर्ट से सजा मिली हैं। जबकि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में फिलहाल वह ट्रायल फेस कर रहे हैं।
Share This Article