लालू की जमानत याचिका टली, सीबीआई ने जवाब दाखिल करने का मांगा समय

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से झारखंड हाईकोर्ट से जमानत देने की गुहार लगाई है. जिसपर आज इस अहम मामले की सुनवाई हुई. वहीं एक बार फिर से लालू की जमानत याचिका टाल दी गयी है. आपको बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू यादव ने बीते दिन हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सजा की आधी अवधि पूरी कर नए सिरे से जमानत की गुहार लगाई है.

लालू की ओर से उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल द्वारा जमानत की याचिका दाखिल की गई है. आज झारखंड उच्च न्यायालय में  न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. आज सुनवाई में सीबीआई के द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई. जिसे स्वीकार करते हुए माननीय अदालत ने 16 अप्रैल यानी अगले शुक्रवार का समय निर्धारित किया है. गौरतलब है कि, लालू यादव की जमानत याचिका में दलील दी गई है कि लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में अदालत से उन्‍हें जितनी सजा मिली उसकी आधी उन्‍होंने पूरी कर ली है. सजा की आधी अवधि पूरी करने पर अब उन्हें जमानत दी जाए.

Share This Article