लालू का 71वां जन्मदिन : 71 पाउंड के केक को लालू के लाल और पत्नी ने मिलकर काटा
सिटी पोस्ट लाइव : आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन है. 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फूलवरियां गांव में जन्मे लालू आज भारतीय राजनीती में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके मज़ाकिया बयान, खास अंदाज अपने तरह की राजनीतिक नजरिये ने उन्हें सदा मीडिया की सुर्खियों में बनाये रखा. विपक्ष उन्हें मीडिया प्रेमी भी कहता रहा . किसी भी हालात में नहीं बदला तो वो था लालू का का अंदाज.आज फिर लालू के उसी अंदाज को केक के रूप में दरसाया गया. जहां लालू अपन 71वां जन्मदिन मना रहे हैं तो उनके लिए खास बनवाया गया 71 पाउंड के केक को लालू के लाल और पत्नी ने मिलकर काटा. इस मौके पर कई दिनों से मीडिया में भाई- भाई की खटास मिठास में बदलती दिखी. राबड़ी देवी, तेजप्रताप और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने मिलकर केक काटा और एक दुसरे को खिलाया. जहां तेजस्वी ने बड़े भाई को केक खिलाया तो वहीँ मां ने अपने दोनों बच्चों को एक साथ केक खिलाकर ख़ुशी मनाई.पिछले साल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के 70वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 70 पाउंड का केक बनवाया था. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में केक लेकर नेता-कार्यकर्ता लालू के निवास पर गए. लालू ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में केक काटा था. इस बार फिर 71वें जन्मदिन पर लालू के परिवार ने उनके लिए 71 पाउंड का केक काटा है. बता दें लालू यादव ने राजनीति की शुरूआत जेपी आन्दोलन से की जब वे एक छात्र नेता थे. 1977 में आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनाव में लालू यादव जीते. पहली बार 29 साल की उम्र में लोकसभा सांसद बनकर पहुंचे. 1990 में वे बिहार के मुख्यमंत्री बने. 1995 में फिर भारी बहुमत से विजयी रहे. 2004 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद एक बार फिर “किंग मेकर” की भूमिका में आए और रेलमंत्री बने. बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा हो या रेलवे में कुल्हड़ की शुरुआत, लालू यादव हमेशा ही सुर्खियों में रहे.