मुंबई में लालू यादव का हुआ ऑपरेशन,डॉक्टर्स ने दी तीन महीने आराम करने की सलाह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मुंबई के एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट में रविवार को फिस्टुला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें तीन महीने आराम करने की सलाह दी है.  आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद मेडिकल ग्राउंड पर छह हप्ते की औपबंधित जमानत पर हैं, जिसकी अवधि 28 जून को खत्म हो रही है.जिसके लेकर कुछ दिनों पहले लालू यादव को झारखण्ड कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की प्रोविजनल बेल की अवधि 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है.

 

 

गौरतलब है कि लालू यादव ने  औपबंधिक जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया था. उनके करीबी विधायक भोला यादव का कहना है कि  उनकी ओर से कोर्ट से औपबंधिक जमानत की अवधि को बढ़ाने की भी अपील की जा रही है ताकि उनके ईलाज में कोई अड़चन नहीं आये. इस मामले में सुनवाई के लिए 29 जून की अगली तारीख तय की है. आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल दी थी. इसके बाद वे गत 16 मई को रांची से पटना रवाना हुए थे. प्रोविजनल बेल को लेकर लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में 50-50 हजार के दो बेल बॉन्ड भरे गए थे. इसके बाद कोर्ट ने होटवार जेल प्रशासन को रिलीज ऑर्डर जारी किया. तब जाकर लालू प्रसाद रांची की होटवार जेल से बाहर निकले थे.

यह भी पढ़ें :समस्तीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव,गिट्टी व्यवसायी को मारी गोली

Share This Article