लालू यादव की सेहत चिंताजनक, एक नहीं कई बीमारियों से ग्रसित हैं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति के सबसे बड़े दिग्गज और राजद के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इनदिनों बेहद बीमार हैं. उनकी गिरती सेहत चिंताजनक है. बता दें गुरुवार की देर शाम उनकी सेहत अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद रिम्स के डॉक्टर के साथ दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों भी उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. यही नहीं शुक्रवार को छोटे पुत्र व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कई परिजन व समर्थक रांची पहुंचे. और देर रात तक लालू के साथ रहे.

उनकी गिरती सेहत को देखते हुए शनिवार को रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बैठक कर लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने का फैसला किया. रिम्स ने इस बाबत होटवार जेल प्रबंधन को भी जानकारी दे दी है. जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है. बताते चलें लालू यादव एक नहीं कई बीमारियों से ग्रसित हैं. लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना,  यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबंधित बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में तकलीफ, POST AVR 2014 (ह्रदय से संबंधित बीमारी) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, इन सभी बीमारियों में लालू यादव सबसे ज्यादा किडनी की बीमारी से परेशान हैं.

बता दें लालू यादव की किडनी चौथे स्टेज पर है. जो बेहद चिंताजनक है. वहीं लालू प्रसाद के फेफड़ों में पानी जमा होने की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी स्थिति चिंताजनक है. क्रिएटनीन भी बढ़ा हुआ है. तेजस्वी यादव अभी रांची में ही हैं. आज वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर पिता के स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे. इसके बाद वे एयर एम्बुलेंस से पिता को लेकर एम्स जायेंगे.

Share This Article