संतोषजनक नहीं है लालू यादव की सेहत, जांच के लिए सिंगापुर भेजी रिपोर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए हुये उप-चुनाव के प्रचार के लिए बिहार पहुंचे लालू यादव एकबार फिर से दिल्ली चले गये हैं.उन्हें पटना में एक महीने तक रहना था लेकिन तबियत ख़राब होने की वजह से 10 दिन बाद ही चले गये. पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें काफी कमजोरी हो रही थी. खान पान में दिल्ली की तरह नियंत्रण नहीं रह गया था. पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की निगरानी में वे पटना स्थित राबड़ी आवास में रहे, लेकिन कभी-कभी अपने मन का खा ले रहे थे, जिसका असर तबीयत पर पड़ा. पटना में उनके प्रतिदिन के चेकअप में भी स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिख रहा था.

लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को पटना से दिल्ली ले जाया गया. डॉक्टरों ने दिल्ली में उनका विस्तृत चेकअप किया है. जानकारी है कि रिपोर्ट सिंगापुर भेजी गई है. सभी तरह की रिपोर्ट आने के बाद दवाइयां भी बदली जा सकती हैं. सिंगापुर में लालू प्रसाद के हरियाणा वाले समधी के संबंधी डॉक्टर हैं. वे भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखते हैं.लालू प्रसाद किडनी और हार्ट की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. उन्हें काफी कम पानी पीना पड़ता है.

कार्यकर्ताओं से उन्होंने एक दिन बताया था कि प्रतिदिन एक गिलास से अधिक पानी पीने पर उन्हें रोक है, इसलिए उनको काफी दिक्कत होती है. चुनाव प्रचार में उनकी जिद थी कि पटना आएंगे. घर वालों को भी लगा कि लालू प्रसाद लोगों के बीच जाएंगे तो उनका मन-मिजाज बदलेगा और वे पुराने रंग में आएंगे.दिल्ली में उनके हेल्थ की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्हें जिस तरह से कमजोरी बढ़ रही थी. वैसी स्थिति में उन्हें पटना में रखना रिस्की था, इसलिए दिल्ली ले जाया गया है. जानकारी है कि लालू की किडनी थोड़ी बढ़ी हुई है. सभी तरह की रिपोर्ट आने के बाद दवा में बदलाव भी किया जा सकता है.

TAGGED:
Share This Article