लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय का IGIMS में निधन, तेजस्वी यादव पहुंचे अस्पताल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय का निधन हो गया है। पटना के आईजीआईएमएस में उन्होंने आखिरी सांस ली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव आईजीआईएमएस पहुंचे हैं। पूरे लालू परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है। महावीर राय लालू यादव के सबसे बड़े भाई थे।

बताया जाता है कि महावीर राय पटना के वेटनरी कॉलेज कैम्पस में चपरासी क्वार्टर में रहते थे। यहीं पर लालू यादव भी साथ में रहा करते थे। लालू यादव का पटना में ठिकाना अपने बड़े भाई का क्वार्टर ही होता था।

लालू यादव अक्सर वेटेनरी कॉलेज का जिक्र किया करते थे। कैसे वो अपने बड़े भाई की साइकिल से शुरूआत के दिनों में राजनीति किया करते थे। कैसे वेटनरी कॉलेज से उनकी यादें जुड़ी हुई है। इस बात का जिक्र लालू यादव हमेशा किया करते थे।

लालू यादव के सबसे बड़े महावीर राय थे, दूसरे नंबर पर लालू यादव हैं। वेटेनरी कॉलेज का चपरासी क्वार्टर में कभी लालू यादव बतौर मुख्यमंत्री रहा करते थे। इसी क्वार्टर से 1990 में मुख्‍यमंत्री बनने के बाद लालू प्रसाद ने छह महीने तक सरकार चलायी थी।बता दें कि राजद सुप्रीमो इन दिनों दिल्ली एम्स में इलाजरत है। राबड़ी देवी भी इन दिनों दिल्ली में है।

Share This Article