सिटी पोस्ट लाइव :चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत पा चुके RJD सुप्रीमो लालू यादव आज शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. कोर्ट में वकीलों के प्रवेश पर लगी रोक हटने से लालू यादव गुरुवार को लालू यादव ने बेल बांड भर दिया है. साथ ही दस लाख रुपये की राशि में जमा कराई है. सबकुछ ठीक रहा तो लालू शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं. लालू अभी दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं.सूत्रों के अनुसार लालू यादव अपनी बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवाज पर जा सकते हैं.
लालू यादव का परिवार बेसब्री से उनके बाहर आने का इंतज़ार कर रहा है. 17 मार्च को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के तीसरे मामले में जमानत मिलने पर RJD समर्थक जश्न भी मनाने लगे थे, जिसपर पार्टी नेताओं ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर रोक लगाई थी. लालू यादव को रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक तस्वीर बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी. लालू-राबड़ी आवास पर वैसे भी समर्थकों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में अगर लालू जेल से बाहर आकर पटना पहुंचते हैं तो लोगों की फिर से भीड़ लगने की संभावना बन गई है.चारा घोटाला के तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू को इसी महीने की 17 तारीख को जमानत मिल गई थी.