विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में शामिल होंगे लालू यादव, CM ने दी यह प्रतिक्रिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में 2 खाली सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर लगातार राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच खबरें सामने आ रही थी कि, उपचुनाव को लेकर लालू यादव अब सक्रिय हो गए हैं और वे चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. वहीं, इस खबर के बाद एनडीए के नेता लालू यादव पर हमलावर हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के चुनाव प्रचार में शामिल होने और महागठबंधन जो जंग छिड़ी हुई है, उसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे जेल में रहने के दौरान भी ये काम करते रहे हैं. सीएम ने कहा कि लालू उपचुनाव में प्रचार करें या न करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि, उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस में लगातार तनातनी बनी हुई है. कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी लेकिन, राजद ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए.

जिसके बाद कांग्रेस काफी गुस्से में है और दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उपचुनाव को लेकर कहा कि, दोनों सीटों पर एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. अब फैसला जनता को लेना है. हमलोग कोई दावा नहीं करते हैं. बाकी कौन क्या कहता है, किस भाषा का प्रयोग करता है आप सभी जानते हैं. आप सभी को मालूम है कि ये सीटें जेडीयू ने जीती थीं. इन दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने नामांकन कर लिया है. जनता मालिक है, वो ही फैसला करेगी.

Share This Article