‘‘एगो बा मास्टर इन चीटरी & भुलक्कड़ी आ दूसरा बा मास्टर इन फेकरी & फक्कड़ी!”

City Post Live

‘‘एगो बा मास्टर इन चीटरी & भुलक्कड़ी आ दूसरा बा मास्टर इन फेकरी & फक्कड़ी!”

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा सीटों के बटवारे में जेडीयू को ज्यादा तरजीह दिए जाने को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच तो घमाशान मचा ही है साथ ही विपक्ष को भी यह समझौता नागवार गुजर रहा है. आधा दर्जन से ज्यादा सीट जेडीयू को नहीं मिलने की भविष्यवाणी करने वाले आरजेडी ने हमला शुरू कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से दो सीट वाली पार्टी को बीजेपी ने अपने बराबर सीटें दे दी, उससे साफ़ है कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है. वहीँ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का भी एक मजेदार ट्विट आज सामने आया है.

सीटों के समझौते को लेकर नीतीश और शाह के इस बयान पर लालू यादव की ओर से ने भोजपुरी लहजे में एक बड़ा हीं मजेदार ट्वीट आया है. लालू ने भोजपुरी लहजे में ये ट्वीट किया है. लालू यादव ने ट्विट किया है –‘‘एगो बा मास्टर इन चीटरी & भुलक्कड़ी आ दूसरा बा मास्टर इन फेकरी & फक्कड़ी! फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें, फेर साथ लड़िहें, फेरु आपस में लड़िहें! एगो बा पलटीमार, आ दूसरा बा कल्टीमार! पहिले पलटू-अलटू के जनता अकेले-अकेले हरावत रहे, अब दूनो के साथ में हराई! जय बिहार’

लालू के ट्विटर हैंण्डल से किए गए इस ट्वीट में लालू ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को पलटीमार और बीजेपी को कलटीमार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस मजेदार ट्विट में कहा कि पहले पलटू और अलटू को जनता अकेले-अकेले हराती थी अब दोनों को एक साथ हराएगी.

गौरतलब है  कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार की शाम दिल्ली दौरे पर पहुचे थे. जहां कल अमित शाह के बाद प्रेस वार्ता में दोनों ने कहा कि बीजेंपी ओर जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एनडीए के इस सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के बाद से ही बिहार में एनडीए के अन्य घटक दलों में खलबली मची हुई है. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने अभी से तेजस्वी यादव के साथ मिलकर अपनी खीर बनानी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव से मिलकर कुशवाहा ने बीजेपी को ये संदेश दे दिया है कि अगर सीटों के बटवारे में उसकी उपेक्षा की गई तो, वह महागठबंधन के साथ जाने को तैयार बैठे हैं.

Share This Article