2 बजे से लालू यादव विधायकों व नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, तेजस्वी भी रहेंगे शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज रविवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद ख़ास दिन है. आज के दिन बिहार की राजनीति में  लालू फैक्टर फिर से दिखेगा. जमानत पर रिहा हुये लालू यादव दोपहर में पार्टी के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और वरीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के माध्यम से रूबरू होगें. गौरतलब है कि  लालू को बेल मिलने के बाद से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. लालू यादव लंबे अरसे के बाद रविवार को अपनी पार्टी के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे तो आरजेडी नेताओं के लिए वो, बड़ा पल होने के साथ-साथ भावुक भी होगा.

बता दें यह बैठक दोपहर दो बजे से रखी गई है. इस बैठक में राजद सुप्रीमो के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधायकों व प्रत्याशी रहे नेताओं से बात करेंगे. यूं तो पार्टी स्तर पर इस बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की बात कही जा रही है लेकिन पार्टी के लिए रणनीतिक दृष्टि से भी इस बैठक को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष अपने नेताओं को क्या टिप देते हैं और उसका बिहार की सियासत पर क्या और कितना असर पड़ता है. पिछले महीने कोर्ट से बेल मिलने और एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू यादव इन दिनों अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

Share This Article