लालू यादव को झटका, जगदीश शर्मा को राहत, चारा घोटाले में मिली जमानत.
सिटी पोस्ट लाइव : आज रांची हाईकोर्ट ने एक तरफ आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को झटका दे दिया वहीँ सजायाफ्ता पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को जमानत दे दी. चाईबासा कोषागार से निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने उन्हें चाईबासा मामले में बेल दिया .जगदीश शर्मा को चाईबासा कोषागार मामले में सात साल की सजा मिली .कोर्ट ने आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत दी. अब जगदीश शर्मा जेल से बाहर आ जाएंगे.
आज शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. दुमका कोषागार मामले में हाई कोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका दायर थी .हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने कहा कि इस मामले में अभी उनकी आधी सजा भी पूरी नहीं हुई है इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती.