दारोगा के पिटे जाने का Video शेयर कर लालू यादव बोले- ये है बिहार पुलिस की औकात…!

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना (Patna) में शराब माफिया द्वारा बिहार पुलिस (Bihar Police) के एक अफसर के साथ मारपीट किये जाने का विडियो सोशल मीडिया में शेयर कर लालू यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने इस कथित घटना का वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी शराबबंदी योजना पर हमला किया है. लालू यादव ने यह वीडियो (Viral Video) अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है.

RJD  सुप्रीमो लालू यादव ने इस वीडियो को शेयर कर शराबबंदी में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. लालू ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘यह है बिहार पुलिस की औकात और इकबाल! मानो वीडियो में शराब माफिया दारोगा को नहीं प्रदेश के गृह मंत्री को पीट रहा है. शराबबंदी के नाम पर भ्रष्टाचार फैला उसने बिहार को महका दिया है और इसी महक के चलते उसने शराबबंदी पर प्रवचन भी बंद कर दिए हैं.

गौरतलब है कि यह वीडियो राजधानी पटना में बीते दिनों शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की छापेमारी के दौरान का है. वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स को कुछ लोग लाठियों से पीटते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो पटना में पुलिस की छापेमारी से जुड़ा है या नहीं, सिटी पोस्ट लाइव  इसकी पुष्टि नहीं करता है. बीते दिनों पटना में पुलिस और शराब माफिया के बीच झड़प की खबर आई थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी छापेमारी के दौरान का है.

गौरतलब है कि पटना पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 4 शराब तस्करों को दबोचा, जो कार से चोरी छिपे शराब लेकर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी शराब तस्करी के साथ-साथ क्रिकेट में सट्टा भी लगाते हैं. पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपए और 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं.

Share This Article