लालू यादव बोले, आज अंग्रेज ही नए रूप में पैदा होकर देश पर राज कर रहे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के प्रमुख विपक्षी दल RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज पहले दिन की बैठक थी. इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर खूब गरजे. उन्होंने कहा कि देश की किसी भी पार्टी से राजद की औकात बहुत बड़ी है. RJD का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है. हमने कभी समझौता नहीं किया. हमारी अध्यक्षता में पार्टी ने बहुत सफलता पाई है. हमारे नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. लालू ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि अंग्रेज ही नए रूप में आज पैदा होकर देश पर राज कर रहा है. ऐसा पीएम हमलोगों ने पहले कभी देखा ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया पर तेजस्वी के नेतृत्व में सब लोगों ने कमाल कर दिया. नीतीश कुमार के बारे में जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट है. वहीं केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम किसानों के आंदोलन को सैल्यूट करते हैं. किसान कभी झुके नहीं बल्कि सरकार को झुकना पड़ा. आज भी किसानों को सरकार पर संदेह है. लालू ने कहा कि देश भर में राजद का संगठन मजबूत हुआ है. सभी चाहते है कि पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े लेकिन अफसोस है कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं हैं. इसलिए सबको अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी दी जाएगी.

बता दें RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 26 प्रदेशों के करीब तीन सौ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित और विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी बुलाया गया था. लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और जगदानंद सिंह प्रदेश अध्‍यक्ष हैं. इन दोनों महत्‍वपूर्ण पदों पर बदलाव के कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन लालू ने साफ संकेत दिए हैं कि वे पार्टी के अध्‍यक्ष बने रहेंगे.

Share This Article