अलोक मेहता ने कहा- राबड़ी नहीं लालू यादव ही करेंगे राजद के प्रत्याशियों का चयन

City Post Live - Desk

अलोक मेहता ने कहा- राबड़ी नहीं लालू यादव ही करेंगे राजद के प्रत्याशियों का चयन

सिटी पोस्ट लाइव : राजद की आज अहम बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. शुरूआती मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट को दिये जाने वाले टिकट पर साइन करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है. लेकिन इस बात को ख़ारिज करते हुए राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि ये खबर अफवाह है.  इसके लिए लालू यादव अधिकृत हैं और वे ही लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट को दिये जाने वाले टिकट पर साइन करेंगे.

बता दें चुनावी समर से पहले सियासत तेज करवट ले रही है. हर पार्टी अपने स्तर पर अपना दमखम दिखाने की कोशिश में लगी है. बताते चलें आरजेडी शुरू से ही इस संशय में थी कि जेल में रहने के दौरान लालू यादव अपने उम्मीदवारों को सिंबल एलॉट कर सकते हैं या नहीं?. लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जेल से लालू यादव के सिंबल एलॉट करने पर जेलर का काउंटर हस्ताक्षर करना पड़ेगा. इससे एनडीए चुनाव में इसका राजनीतिक फायदा उठा सकती है कि राजद के उम्मीदवार भी जेल से ही तय हुए हैं.

लेकिन बैठक से पहले पार्टी के वरीय नेता और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने साफ़ कर दिया कि लालू यादव ही लोकसभा के चुनावों के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे और टिकट का बंटवारा करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव जल्द ही जेल से बाहर आयेंगे. हमलोगों को न्यायालय पर पूरी आस्था है कि जल्द ही उन्हें जमानत मिलेगी. सीट बंटवारे को लेकर आलोक मेहता ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई पेंच नहीं है और महागठबंधन में शामिल तमाम लोग बहुत जल्द बैठक कर सीटों का बंटबारा कर लेंगे.

Share This Article