लालू यादव की तबियत हो गई है बहुत खराब, बढ़ा सुगर लेवल, बीपी हुआ हाई

City Post Live

लालू यादव की तबियत हो गई है बहुत खराब, बढ़ा सुगर लेवल, बीपी हुआ हाई

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का टेशन तेजप्रताप यादव को लेकर बहुत बढ़ गया है. रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव की तबीयत पहले से ही ख़राब है. बेटे तेजप्रताप के द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने की जीद की वजह से उनकी तबियत और भी ज्यादा ख़राब होने लगी है. लालू यादव का बीपी बढ़ गया है. वही उनके सुगर में भी बढ़ोंत्तरी होने की बात सामने आई है. उन्हे इंसुलिन दी जा रही है.गौरतलब है कि उनकी आधी किडनी ही काम कर रही है .ऐसे में बीपी और सुगर बढ़ जाने से उनकी सेहत और भी खराब हो गई है.

एक दिन पहले ही लालू के डिप्रेशन में होने की बात उनके डॉक्टर ने ही कबूल की थी. डॉक्टर ने कहा था कि उनकी दवा कम करके काउंसलिंग की जा रही है. डॉक्टर ने भी लालू के इस हालत का जिम्मेदार परिवार में जारी गतिरोध को बताया था. यानि तेजप्रताप के ऐशवर्या को तलाक देने की बात की ओर उनका ईशारा था.  आज लालू के खाने में नमक की मात्रा को कम करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. वहीं उनका इंसुलिन लेवल भी 40 कर दिया गया है. इसके अलावा लालू का बीपी लेवल भी हाई हो गया है.इससे पहले भी   अस्पताल सूत्रों से आई खबर के अनुसार लालू की तबीयत के बारे में डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी अब आधी किडनी ही काम कर रही है. साथ ही उन्हें रात में नींद न आने की परेशानी पहले से ही है.

रिम्स अस्पताल के एक डॉक्टर डीके झा ने बताया था कि लालू यादव पर बेटे की वजह से गहरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई बेटा ऐसा कुछ करता है जो पिता को पसंद नहीं तो उसका असर सेहत पर तो पड़ेगा ही. लेकिन तेजप्रताप को लग रहा है कि उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए लालू यादव की तबियत ख़राब होने की बात कही जा रही है. आज सुबह ही लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने एक खबरिया चैनल को टेलेफोन पर दिए गए साक्षात्कार में यहाँ तक कह दिया कि  डॉकटर झूठ बोल रहे है. लालू कि तबीयत सही है., मेंरी रोज उनसे बात हो रही है.

Share This Article