सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमानत मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया ।राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के कैंटीन चौक पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाई और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि राजद कार्यकर्ता लालू यादव को जमानत मिलने पर काफी खुश हैं एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं और अबीर लगा कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने जेल का फाटक टूटेगा लालू यादव छूटेगा का नारा लगाते हुए लालू यादव जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू यादव जेल से जमानत मिलने पर बाहर निकलेंगे। लालू यादव गरीबों की आवाज और गरीबों के हक हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। बताते चलें कि लालू यादव को आज झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिली है जिसके बाद लालू यादव के बाहर होने का रास्ता साफ हो गया है एक-दो दिनों में कागजी प्रक्रिया के बाद लालू यादव बाहर निकलेंगे। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है और जमकर जश्न भी मना रहे हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट